करनाल, 16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा वाल्मीकि जागृति मिशन के गठन को लेकर शनिवार को कर्ण लेक ओसीएस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय संसद के पूर्व निदेशक अशोक कुमार बिरला व समाजसेवी जयपाल चनालिया ने की। बैठक में डॉ. धर्मेंद्र कागड़ा को प्रदेश अध्यक्ष, विक्रम चनालिया को महासचिव तथा एसडीओ रणधीर सिंह गिल को कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सुभाष बुम्बक ने रखा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसी प्रकार अशोक बिरला को मुख्य संरक्षक व रघुबीर गागट को प्रदेश का मुख्य मीडिया सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। डॉ. धर्मेंद्र ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से समाजहित में करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि संगठन के साथ मिलकर समाज के अधिकारों को सुरक्षित रखने में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को एकलव्य स्टेडियम, जींद में सीएम नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा डीएससी समाज के योद्धाओं की धन्यवाद महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।