बराड़ा/मुलाना, 16 नवंबर (निस)
मुलाना के गांव घेलड़ी में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला जमीन से जुड़े विवाद और आपसी रंजिश का बताया जा रहा ह। आरोप है कि हेमंत पर प्रदीप और ओमदत्त ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। झुलसे हेमंत को मुलाना के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे अम्बाला रेफर कर दिया गया। हेमंत के भाई राजेश ने बताया कि शनिवार सुबह 8:00 बजे मेरा भाई खेत में काम करने गया था। उसके पास फोन आया कि तेरे भाई को आग लगा दी है। यह जानकारी मिलने के बाद वह खेत में पहुंचा जहां लोगों ने हेमंत को सड़क किनारे बैठाया हुआ था और वह तड़प रहा था। उसे इलाज के लिए मुलाना अस्पताल लाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस विवाद मे हेमंत की पत्नी को भी गंडासी से हमला करके घायल कर दिया गया है, जिसका इलाज भी मुलाना सीएससी में चल रहा है। हेमंत ने बताया कि उसे उसके गांव के प्रदीप और ओम दत्त ने पेट्रोल डालकर उसको जान से मारने की कोशिश की है। मुलाना थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि गांव घेलड़ी से सूचना मिली थी कि प्रदीप, हेमंत ने एक दूसरे पर तेल छिड़क दिया है और आग लगा दी है।