नारनौल, 16 नवंबर (हप्र)
गांव गहली से गांव धरसू की ओर जाने वाले मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में बैठे दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। वहीं घायल युवाओं को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गांव गहली में एक लगन का कार्यक्रम था।
इस कार्यक्रम में गांव गहली के युवाओं के अलावा रघुनाथपुरा गांव का भी एक युवक भाग लेने के लिए आया था। रात को करीब 11:30 बजे चार युवा एक कार में सवार होकर किसी काम के लिए गांव गहली से गांव धरसू की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव धरसू के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण जबर्दस्त हादसा हुआ। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार गांव गहली निवासी करीब 26 वर्षीय आकाश व 45 वर्षीय सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में गांव गहली का 30 वर्षीय अमित तथा गांव रघुनाथपुरा का 25 वर्षीय विजेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से निकालकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
जहां पर चिकित्सकों ने आकाश और सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमित और विजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।