झांसी, 17 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने के दौरान बचाये गये बच्चों में एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गयी। हालांकि, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट किया कि बच्चे की मौत जलने की वजह से नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बच्चों का उपचार किया जा रहा है, उनमें से कोई भी जलने की वजह से जख्मी नहीं है। शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे अस्पताल में आग लगने से दस नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि मृत बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, अब कोई बच्चा लापता नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने चार सदस्यीय समिति बनाई है।