बरनाला, 17 नवंबर (निस)
बरनाला उपचुनाव के चलते इन दिनों सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। रविवार को कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने बरनाला में प्रेस कांफ्रेंस की। बाजवा ने कहा कि बरनाला जिला कांग्रेस सरकार ने बनाया था जबकि दावा भाजपा उम्मीदवार कर रहा है। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई थी। बरनाला को जिला किसी नेता ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने करवाया था। उन्होंने मंडियों में परेशान किसानों, धान की धीमी खरीद, बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। पंजाब सरकार का कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का वादा केवल वादा ही बनकर रह गया है।