लुधियाना, 17 नवंबर (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने उस समय अपने पद से त्यागपत्र दिया जब उनका नेतृत्व अकाली दल और सिखों को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा चुका था। उन्होंने कहा कि 108 साल पुराने शिरोमणि अकाली दल जिसका इतिहास बहादुरी, बलिदानों और देशभक्ति से भरा पड़ा है उसको बहुत धक्का लगा है। रामूवालिया ने कहा कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से 80 जीतने वाली पार्टी का अब केवल एक विधायक सदन में है इससे सुखबीर बादल की ‘लोकप्रियता, योग्यता व संगठन को चलाने की कुशलता’ का अनुमान लगाया जा सकता है।