संगरूर (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा ने कहा है कि पंजाब के चावल के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं, जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन का अपना बदला ले रही है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब से रैक भेजी जाती है और सैंपल पास करके भेजा जाता है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि जो चावल आया वह खराब हो गया और अब जो चावल की रैक भेजी गई वह भी खराब हो गई। नाभा समेत कई अन्य जगहों से सैंपल फेल कर जो चावल वापस भेजा गया है, उसमें केंद्र सरकार किसानों के साथ-साथ उन लोगों को भी धक्का दे रही है, जिन्हें पीडीएस योजना के जरिए चावल दिया जाता है। केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लोगों को पंजाब के किसानों को किसी भी तरह से सबक सिखाना है, चाहे वह चंडीगढ़ में हरियाणा के लिए एक अलग विधानसभा के लिए जगह देना हो या पंजाब के चावल का नमूना फेल करके उन रैकों को वापस पंजाब भेजा जाना हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन कायरतापूर्ण कार्यों से बाज आना चाहिए।