पानीपत, 17 नवंबर (हप्र)
सीआईए टू पुलिस टीम ने असंध रोड गांव सौधापुर स्थित मिलन गार्डन में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ पिंटू निवासी घोसियान मोहल्ला झज्जर के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व हर्ष फायरिंग में प्रयोग हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
बता दें कि थाना पुराना औद्योगिक में एसक तैनात ईएचसी परविंद्र ने 15 नवंबर को थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसे गुप्त सूचना मिली की मिलन गार्डन में 14 नवंबर की रात को एक बारात आई थी। बारात में डीजे पर काफी युवक नाच रहे थे। इनमें कुछ युवक हाथ में रिवालवर, पिस्तौल व बंदूक लेकर हवा में लहराने के साथ हवाई फायर करते दिख रहे है। गार्डन में जमीन पर बिछे मैट पर भी फायर किया गया है। इनके द्वारा जश्न के माहौल में हवाई फायर करके लोगों में दशहत फैलाई गई। शादी गुरुनानकपुरा कच्चा कैप निवासी कुश सचदेवा के घर थी। बारात झज्जर जिला के डिघल निवासी विनय लेकर आए थे। एसए परविंद्र की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।