सोनीपत, 17 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-13 में नवनिर्मित शिव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा एवं शिव परिवार की नगर परिक्रमा के साथ हुई। सोमवार को देव पूजा के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने रविवार को झंडी दिखाकर कलश यात्रा की शुरुआत की। भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश उठाकर ढोल की थाप पर नाचती गाती चल रही थी। कलश यात्रा का सेक्टर वासियों ने स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
भाजपा राजीव जैन ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं और धर्म की प्रभावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सार्थक करने के लिए हमें थोड़ा सा समय निकालकर अवश्य धर्म ध्यान करना चाहिए ताकि जीवन का कल्याण हो सके। उन्होंने भगवान शिव के चरणों में सभी के उत्थान की कामना करते हुए मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजेंद्र धनकर प्रधान, रणवीर सिरोहा, गुलाब दहिया, श्यामलाल गुप्ता, महेश कुमार, प्रेम दत्त सरदार मलिक, विमला, सरोज धनखड़, गीता सेठी, रमेश जैन, जगदीश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।