गुहला चीका (निस) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में स्कूल प्रभारी मनोज कुमार व एनएसएस अधिकारी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया। कैंप में एनएसएस विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रांगण की सफाई की, पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधों की छंटाई व उन्हें पानी देने के अलावा कई सामाजिक कार्य किए। स्वयं सेवकों ने लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब की सजावट की। शिविर के अंतिम चरणों में एनएसएस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैंपों में भाग लेने से छात्राओं के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना प्रबल होती है और उनमें अनुशासन व मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।