इन्द्री, 17 नवंबर (निस)
इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने उपमंडल के गांव कलरी जागीर, कमालपुर रोड़ान व संगोही, चूरनी जागीर, संगोहा, जयरामपुरा, मुगलमाजरा का धन्यवादी दौरा कर लोगों का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाएं एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिकता से गांवों का विकास कर रही है। उन्हें जो मान-सम्मान हलके की जनता ने दिया कि उसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हलके के लोगों के लिए समर्पित है। वे जनता की समस्याओं का हल करने एवं हलके विकास के लिए सदैव तैयार रहेंगे। कश्यप ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास कार्यों को बल मिला है। जो विकास कार्य अभी अधूरे हैं उनको जल्द ही पूरा करवाया जाएगा और जो विकास कार्य रह गए हैं, उनकी शुरुआत भी जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने गांवों में आपसी भाईचारा बनाकर रखें, गांवों में विकास कार्यों को करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और नौकरियों के लिए परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि सरकार की नीति एवं योजना के लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे।