भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
स्थानीय चिरंजीव कॉलोनी स्थित एटक कार्यालय में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर एटक जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचाल कामरेड फूल सिंह इंदौरा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव अनिल पवार ने कहा कि 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेंड यूनियनों ने केन्द्र सरकार की मजदूर, कर्मचारी, किसान विरोधी नीतियां को लेकर देश भर में जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन की घोषणा की है जिसमें प्रदेश भर में एटक संगठन बढ़- चढ़कर भाग लेगा। पवार ने कहा कि अभी एटक संगठन द्वारा न्यूनतम वेतन को लेकर दो दिन की कार्यशाला बेंगलुरु में लगाई गई है और विस्तार से न्यूनतम वेतन बारे समझाया गया और इस कार्यशाला से समझ आया कि जो न्यूनतम वेतन सरकार द्वारा दिया जा रहा वह काफी कम है। कानून अनुसर जो मिल रहा है, उससे बहुत ज्यादा बनता है।
भिवानी में तो सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा इसके लिए श्रम विभाग और श्रम मंत्री को एटक हरियाणा द्वारा पत्र भेजा गया है।