रायपुररानी, 17 नवंबर (निस)
समलेहड़ी को जाने वाली सड़क, जो दर्जनों गांवों के लोगों के लिए प्रमुख मार्ग है, अपनी बदहाली पर आंसी बहा रही है। यह मार्ग समलेहडी, हरयोली, हंगोला, हंगोली, और शाहजहांपुर जैसे अन्य गांवों को जोड़ता है।
रोजाना सैकड़ों ग्रामीण इसी रास्ते से सफर करते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति उनके लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर रही है। बरसात के दिनों में यह सड़क तालाब में तबदील हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों से भरी सड़क पर वाहन चलाना खतरे को दावत देना है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करें।