रामपुर बुशहर (हप्र) : राजकीय राज माता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर -19 स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के बॉयज संकाय में 9 इवेंटों में से 3 इवेंट (लोक नृत्य, संस्कृत गीतिका व इंस्ट्रूमेंटल) जीतकर शिमला ज़िला प्रथम स्थान पर रहा जबकि 2 इवेंटों (वन एक्ट प्ले व भाषण प्रतियोगिता) में प्रथम स्थान हासिल कर हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा। आज निरमंड में आयोजित इस राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस आनी के अध्यक्ष एवं पूर्व एपीएमसी चेयरमैन यूपेंद्र कांत मिश्रा ने की। उन्होंने इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कांग्रेस नेता एवं मिल्क फेडरेशन के पूर्व निदेशक कुलवंत काश्यप, ग्राम पंचायत निशानी के प्रधान गुरदयाल नेगी, नगर पंचायत निरमंड के पार्षद देवराज काश्यप, ग्राम पंचायत भालसी के प्रधान अमर, उपप्रधान लोचन इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।