राजपुरा, 18 नवंबर (निस)
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर जसविंदर सिंह के दिशा निर्देश पर खेतीबाड़ी विकास अफसर अनुराग अतरी की ओर से डीएसपी खाद की निर्विघ्न सप्लाई के लिये अलग अलग जगहों पर जांच लगातार की जा रही है। खाद विक्रेताओं के स्टाक की जांंच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खादों का स्टाक जमा करने वालों व खाद के साथ अन्य किसी प्रकार का सामान बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कई विक्रेता डीएपी खाद होने के बाद भी किसानों को खाद देने से मना कर देते है। उन्होंने बताया कि आज गोयल फर्टीलाइज़र एण्ड पैस्टी साइड अजरावर, न्यू बातिश फर्टीलाइज़र अजरावर, शैंकी इंटरप्राइजि़ज मंडोली, न्यू किसान सेवा सेंटर कुत्था खेड़ी व अन्य स्थानों पर डीएपी खाद की जांच की गई।