फरीदाबाद, 18 नवंबर (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हूडा की जमीन पर बने सेक्टर-16ए स्थित सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में देने की अटकलों के बीच हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मांग की कि वे बंद पड़े सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी जनरल अस्पताल बनवाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाएं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री से कहा है कि हूडा नियमों का उल्लंघन सही पाए जाने पर हूडा विभाग ने सनफ्लैग के मालिकों को 99 साल के पट्टे पर रियायती दरों पर दी गई जमीन व उस पर बनी बिल्डिंग को वापस ले लिया है। मंच को जानकारी मिली है कि अब इस सरकारी जमीन को निजी अस्पताल के हाथों में देने की कार्रवाई चल रही है। मंच इसका पुरजोर विरोध करता है और मांग करता है कि इस कार्रवाई को रोका जाए और सनफ्लैग अस्पताल की जमीन पर सरकारी अस्पताल बनाया जाए, वैसे भी उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सरकारी अस्पताल नहीं है। जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व के हिसाब से फरीदाबाद प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। सरकार द्वारा संचालित बड़े अस्पताल के नाम पर यहां केवल बीके अस्पताल है जो 1951 में बना था। वर्तमान में फरीदाबाद की आबादी 30 लाख के करीब पहुंच गई है। राजस्व के मामले में फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर है, लेकिन यहां स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नाममात्र की हैं। हूडा के अधीन सनफ्लैग अस्पताल की बिल्डिंग खाली पड़ी है। इस पर सरकारी अस्पताल बन जाने यह अस्पताल फरीदाबाद मध्य और ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए बहुत लाभकारी होगा।