शाहाबाद क्षेत्र से दीदार सिंह नलवी ने की चुनाव लड़ने की घोषणा
शाहाबाद मारकंडा, 18 नवंबर (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जनवरी, 2025 में होंगे, इसको लेकर हरियाणा की विभिन्न सिख जत्थेबंदियों में उत्साह है। इन जत्थेबंदियों में अन्य के अलावा हरियाणा सिख समाज संस्था भी एक है, जिसके प्रदेशाध्यक्ष दीदार सिंह कंबोज नलवी ने बताया कि पूरे हरियाणा राज्य में 40 चुनाव क्षेत्र सृजित हुए हैं, जहां से 40 प्रत्याशी चुने जाएंगे। इनमें कुरुक्षेत्र जिला के 5 क्षेत्र, पिहोवा, मुर्तजापुर, थानेसर, लाडवा व शाहाबाद शामिल हैं। नलवी ने स्वयं शाहाबाद चुनाव क्षेत्र जो कि उनका गृहक्षेत्र है, से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की है और इसके लिए अपना शुरुआती रूप से उन्होंने सिख संगत से 6 वादों की भी घोषणा की है। जो वादे नलवी द्वारा किए गए हैं, उनमें अन्य के अलावा 2014 के एक्ट के अनुसार पारदर्शी ढंग से नीतियों का क्रियान्वयन होगा। एक-एक पाई की आय का ऑडिट द्वारा पास किया गया ब्योरा हर माह हर गुरुद्वारा साहिब में संगत को प्रस्तुत होगा। संविधान के प्रावधानों के अनुसार महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जो इस समय नाममात्र ही हैं।
हमारा वादा है कि वह हरियाणा में सुपर स्पैशलिटीज अस्पताल व उच्चतम स्तर के पब्लिक स्कूल स्थापित करेंगे।