रोहतक, 18 नवंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का 43 वां इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल ‘यूनिफेस्ट 2024’ का शानदार आगाज सोमवार को टैगोर सभागार में हुआ। इस तीन दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक महाकुंभ के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर रही। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि कला, साहित्य, संगीत तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए पर्यावरणीय सरोकारों को समाज में प्रतिस्थापित करें। उद्घाटन सत्र में सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज (सीडीसी) के विद्यार्थियों की गीत-नृत्य प्रस्तुति की सराहना करते हुए इसे समावेशी पहल बताया। मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दौर ‘क्रिएटिविटी तथा इन्नोवेशन’ का है। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता से न केवल व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि मनुष्य की सृजनशीलता में अभिवृद्धि होती है। यूनिफेस्ट 2024 के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि उद्योगपति तथा समाज सेवी राजेश जैन ने पृथ्वी ग्रह के लिए कार्य करने की पुरजोर अपील की।
निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन सत्र के अंत में आभार प्रदर्शन यूनिफेस्ट की आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। उद्घाटन सत्र में मंच संचालन डॉ. आरती चहल, डॉ. रवि प्रभात तथा डॉ. जोगेंद्र मोर ने किया। संचालन सहयोग छात्रा यशिका, जिगिशा तथा उज्जवल ने दिया।