यमुनानगर, 18 नवंबर (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में 5 दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मी रेस में दिपांशु, दिप्ती, लविश, सुरभी, 200 मी में आरव, लक्ष्य, जश्न, आरूजू, सुनैना, सुरभी, एनर्जी हाउस में लवदीप, जतिन, गुलशन, साक्षी, नैना, मोनिका, रिले में लक्ष्य व सुनैना प्रथम रहे। आेवरऑल ट्राफी रेड हाउस के नाम रही और उसे बेस्ट हाउस घोषित किया गया। ब्लू हाउस रनर-अप रहा। विजेता टीम के हैड इंचार्ज को डीके पांडे व दीपिका को हाऊस ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक कमेटी के सेक्रेटरी विश्वास शर्मा भी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने अध्यापकों यामिनी, गितांजली, आराधना, गुरप्रीत, गीता, सोनिका, कंचन, रवि नंदीनी, मनदीप को बधाई दी। वहीं रनर-अप हाउस के अध्यापक मोनिका, प्रीति, भावना, सुनिता, साहिल, निशा, गीता सैनी, मनी, उपासना, रजनी ने सभी का मनोबल बढ़ाया तथा रनर-अप ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
स्कूल प्रबन्धक कमेटी के चेयरमैन जीएस शर्मा ने प्रधानाचार्या, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक नवीन राणा व भानू प्रताप एवं सभी स्टाफ व स्कूल के सभी बच्चों की कड़ी मेहनत की सराहना की।