सोनीपत, 18 नवंबर (हप्र)
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 लागू होने से सभी तरह के निर्माण पर पूरी तरह पाबंदी लग चुकी है। नगर निगम की टीमों की ओर से सोमवार को ग्रैप-4 के नियमों का पालन करने के लिए निगरानी की गई, लेकिन 21 जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता मिला। ऐसे में नगर निगम की ओर से कार्रवाई करते नियमों का उल्लंघन करने पर पर 5.20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।
जिले में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 430 तक पहुंच गया। बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए ग्रैप-4 की शर्त लागू की गई हैं। उसके बावजूद लोग भवन निर्माण करने और कूड़े में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सहायक अभियंता मनजीत दहिया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने निगम क्षेत्र में 14 जगहों पर निर्माण होता मिला।