चंडीगढ़, 18 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। हर माह औसतन तीन हजार नये मामले सामने आ रहे हैं। घग्गर नदी के साथ सटे सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, अंबाला व पंचकूला जिलों में कैंसर मरीजों की संख्या और भी अधिक है। यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का।
सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में हर माह औसतन 1500 कैंसर पीड़ितों की जान जा रही है। सैलजा ने कहा कि हर साल औसतन 18 हजार मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। कैंसर प्रभावित जिलों में सरकार को ही जिला अस्पताल पर कैंसर उपचार की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि इलाज के अभाव में कैंसर पीड़ितों की मौत को रोका जा सके। सैलजा ने कहा क हरियाणा और पंजाब में कैंसर तेजी से पांव पसार रहा है।