ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 19 नवंबर
Haryana News: हरियाणा के शहरों में सरकारी व प्राइवेट भवनों के अलावा फ्लाईओवर आदि जगहों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा। पहले चरण में शहरी स्थानीय निकाय विभाग शहरों में मेगा ड्राइव चलाएगा। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा इसे जुड़े कानून में भी बदलाव होगा। कानून में कड़े नियम किए जाएंगे। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अगले विधानसभा सत्र में संशोधित विधेयक पेश किए जाने के संकेत दिए।
वे मंगलवार को विधानसभा में रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा, झज्जर विधायक गीता भुक्कल व नूंह विधायक आफताब अहमद द्वारा दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोल रहे थे। विपुल गोयल ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले दो माह में 3022 ड्राइव चलाकर पोस्टर, बैनर व स्कीटर आदि हटाए गए। उन्होंने माना कि इनकी वजह से शहरों की सुंदरता खराब हो रही है। सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा पोस्टर व स्टीकर लगाए जाने की बात भी उन्होंने कही।
गोयल ने कहा कि 2023-24 और 2024-25 के दौरान विभाग द्वारा सरकारी साइट्स से 131 करोड़ रुपये तथा प्राइवेट साइट्स से 141 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हासिल किया है। उन्होंने माना कि कानून में बदलाव होने के बाद रेवन्यू भी बढ़ेगा और शहरों की सुंदरता को भी बढ़ाया जा सकेगा। निकाय विभाग सभी शहरों में होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर आदि के लिए जगह चिह्नित करेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
बीबी बतरा ने कहा कि सरकारी व प्राइवेट इमारतों के अलावा पार्कों, फ्लाईओवर, बिजली के खम्भों सहित कोई भी ऐसी जगह नहीं छोड़ी है, जहां पोस्टर, स्टीकर व होर्डिंग्स नहीं लगे हों। उन्होंने मांग की कि प्रिंटर को बाध्य किया जाना चाहिए कि वह पोस्टर और स्टीकर पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिखें। ऐसा करने की स्थिति में पोस्टर लगाने वालों के बारे में पता किया जा सकेगा। कैबिनेट मंत्री ने इस पर सहमति जताई।
पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने इस मुद्दे के साथ-साथ शहरों में सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि निकायों में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है। कूड़ा उठाने के टेंडर में ही बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने निकायों को फंड जारी करने के साथ-साथ पार्षदों को भी अधिकार दिए जाने की वकालत की। गीता भुक्कल ने कहा कि निगमों में मेयर व परिषद व पालिका के अध्यक्ष के सीधे चुनाव के चलते पार्षद अपने आप को असहाय समझ रहे हैं।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि निकायों की ओर से पोस्टर आदि लगाने के लिए जमीन भी चिह्नित की गई है। लेकिन नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने मांग की कि पोस्टर व बैनर लगाने वाले राजनीतिक दलों पर भी रोक लगनी चाहिए। इसके लिए कड़े नियम बनाए जाने की जरूरत है। कैबिनेट मंत्री ने कहा िक 2022 में नये नियम बनाए गए थे। अब इनमें संशोधन करके और सख्त किया जाएगा ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा सके।