नई दिल्ली, 19 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
Delhi Pollution update: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की आवश्यकता है और इसके लिए केंद्र सरकार को तत्काल पहल करनी चाहिए।
गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को कई बार चिट्ठी लिखी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। राय ने कहा, “धुंध की मोटी परत को तोड़ने के लिए बारिश या तेज हवा की जरूरत है। अगर केंद्र सरकार पहल करे तो कृत्रिम बारिश के जरिए प्रदूषण को कम किया जा सकता है।”
पिछले साल IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने हमें Artificial Rain की सलाह दी। गत वर्ष समय कम था लेकिन इस साल हमने गंभीर हालातों से निपटने के लिए अगस्त में ही तैयारी शुरू कर दी।
हमने दिल्ली में Emergency हालातों से निपटने और कृत्रिम वर्षा कराने के लिए अगस्त से ही केंद्र सरकार और… pic.twitter.com/sjUHSosEIL
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2024
गोपाल राय ने बताया कि उन्होंने 30 अगस्त, 10 अक्टूबर, और 23 अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा और आपात बैठक बुलाने की अपील की। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। राय ने केंद्र सरकार की “उदासीनता” पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए यह मुद्दा प्राथमिकता पर होना चाहिए।
कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को दिल्ली सरकार तैयार
गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को तैयार है।” उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रक्रिया में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया जाए। राय ने यह भी कहा कि अगर प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
For the FOURTH time, Delhi’s Environment Minister @AapKaGopalRai ji has written to the Union Environment Minister for NOCs & clearances for artificial rain as a last resort against the suffocating pollution.
Yet, the Centre REFUSES TO ACT, ignoring North India’s health crisis.… pic.twitter.com/T1oK3ukG5k
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2024
केंद्र सरकार पर निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्र सरकार पर “बैठक तक आयोजित नहीं करने” का आरोप लगाया। राय ने कहा, “दुनिया के कई देशों ने कृत्रिम बारिश करके प्रदूषण को नियंत्रित किया है, लेकिन हमारी केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।”
भाजपा मास्क बांट रही, लेकिन समाधान पर चुप
दिल्ली की भाजपा इकाई ने लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क बांटने की मुहिम शुरू की है। इस पर राय ने कहा कि भाजपा केवल दिखावटी कदम उठा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
मेडिकल इमरजेंसी के हालात
राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है। अगर जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आपातकालीन बैठक बुलाने और कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।
घर से काम करने और सम-विषम उपायों पर जल्द ही फैसला किया जाएगा
गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए घर से काम करने और सम-विषम (ऑड-ईवन) जैसे उपायों को लागू करने के लिए जल्द ही फैसला किया जाएगा। गोपाल राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और हमें इस स्थिति पर बहुत अफसोस है।”
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार से ही वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब” श्रेणी में बनी हुई है तथा एक्यूआई भी लगातार 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। घर से काम करने के उपायों को लागू करने की संभावना पर राय ने कहा, ‘‘हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।”
ग्रैप के चौथे चरण को लागू किया गया
मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में पहले ही चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिया है और इसके तहत वाहनों पर अहम प्रतिबंध लगा दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन उपायों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं। यदि विश्लेषण में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो हम उसके अनुसार आगे का निर्णय लेंगे।”