एक दिन में 4 लोगों ने की आत्महत्या
मोहाली, 19 नवंबर (हप्र)
मोहाली फेज-1 में किराये के कमरे में एक युवक-युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय अनस निवासी सहारनपुर (यूपी) और 23 वर्षीय निधि निवासी बलौंगी के रूप में हुई है। निधि मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और अनस के साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि अनस ने फेज-1 में कोठी की दूसरी मंजिल पर कमरा किराये पर लिया था। वह करीब डेढ़ साल से यहां रह रहा था।
बताया जा रहा है कि निधि उसकी महिला मित्र थी और कभी-कभार उससे मिलने आती थी। दोनों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अनस ऐसी का काम करता था। उसके साथी कर्मचारी उसे फोन कर रहे थे जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह उसके कमरे में उससे मिलने आए थे लेकिन अंदर से कमरा बंद था। जब दरवाजा खटखटाने पर भी अनस ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालिक ने आकर कमरा तोड़ा तो अंदर दोनों ने फंदा लगाया हुआ था। उसके बाद मोहाली पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ फेज-1 जगदीप सिंह मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए।
बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस को मिला दोनों का सुसाइड नोट
एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि दोनों ने अपना-अपना सुसाइड नोट लिखा है। दोनों ने एक युवक मनीष को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया है। मृतक निधि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मनीष उसे परेशान करता है जिस कारण वह उससे तंग आकर खुदकुशी कर रही है। वहीं, अनस ने भी मनीष का नाम सुसाइड नोट पर लिखा है जिसने कहा कि मनीष उसे धमकियां देता है । वह उससे काफी परेशान है जिस कारण वह खुदकुशी कर रहा है। एसएचओ जगदीप ने कहा कि मनीष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तीसरा सुसाइड
तीसरा सुसाइड मटौर गांव में हुआ है। मृतक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय देसराज के रूप में हुई है। देसराज दिहाड़ी का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसके बड़े भाई की मौत हो गई थी। बड़े भाई की पत्नी से उसकी शादी हुई थी। वह काफी शराब पीता था। सोमवार को उसने खुदकुशी कर ली थी। एसएचओ मटौर अमनदीप तिरखा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत बॉडी परिवार को सौंप दी है।
चौथा सुसाइड
चौथा सुसाइड रायपुर गांव में हुआ है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अाफताब के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा था। बताया जा रहा है कि अफताब सोमवार को बुड़ैल अपने रिश्तेदार से मिलने गया था और रात को घर आने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिवार उठा तो उसने अाफताब की शव लटकते देखा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आफताब मानसिक परेशान था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।