गुरुग्राम, 19 नवंबर (हप्र)
नगर निगम मानेसर की ओर से ‘पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी‘ पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत मंगलवार को गांव कांकरौला में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन ने मौके पर पहुंचकर योजनाओं को जाना और लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। साथ ही उन्होंने नगर परियोजना कार्यालय के कर्मचारियों को शिविर संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने योजनाओं का लाभ लिया। बुधवार को गांव गढ़ी हरसरू में शिविर आयोजित किया जाएगा। आयुक्त ने मंगलवार को नगर निगम के गांव कांकरौला पहुंचकर वहां शिविर में हिस्सा ले रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों से योजना संबंधी जानकारी हासिल की।
इस दौरान उन्हें कुछ कमियां मिली जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित को दिए। आयुक्त ने कहा कि बुधवार को लगने वाले शिविर में इन कमियों को दूर किया जाए। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजना के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ अगले दिन लगने वाले शिविर की जानकारी का भी प्रचार किया जाना चाहिए। प्रचार के माध्यम से ही ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ उठा सकेंगे।