करनाल, 19 नवंबर (हप्र)
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा नयी दिल्ली में अवार्ड समारोह का आयाेजन किया गया। समारोह में देशभर से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व फिलिपींस, लंदन से भी समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र ओर भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की विचारधारा के प्रचार प्रसार करने में अग्रणी रहे समाजसेवी कृष्ण कुटैल को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. टी. एम ओंकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मित्तल ने स्मृति चिन्ह व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। अवार्ड मिलने पर कृष्ण कुटैल ने कहा कि उनका प्रयास है कि जन-जन तक बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की नीतियों को पहुंचाया जाए। दूसरा मानव को अनेक विषयों का ज्ञान हैं, वे संविधान, कृषि, किसान, व्यापार, जाति, देश के बारे में जानते हैं, लेकिन मानव को अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं है। इस मुहिम को लेकर देशभर में में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाएगा।