पानीपत, 19 नवंबर (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर गांव कुराड़ फार्म के पास मंगलवार को सुबह धुंध के चलते तीन पिकअप गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। इससे चालक, परिचालक सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। एक चालक पिकअप गाड़ी में गंभीर हालत में फंस गया जिसे राहगीरों ने मुश्किल से बाहर निकाला। सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे हरिद्वार हाईवे पर गांव कुराड़ फार्म के पास धुंध के चलते पानीपत की तरफ से यूपी की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी ने आगे चल रही दूसरी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। उसी दौरान पीछे से आ रही एक और पिकअप की आगे टकराई हुई दो पिकअप गाड़ियों से टक्कर हो गई। तीनों पिकअप गाड़ियों के आपस में टकराने से गाडी चालक, परिचालक सहित 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महबूब, सलीम, समसु, अफसर, रिजवान व सरवर सहित 10 लोग शामिल हैं।
सनौली खुर्द थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह धुंध में पिकअप गाड़ियों के टकराने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।