गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर ने बुधवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आवाज को उन्होंने विधानसभा में हमेशा बुलंद किया है और आगे भी करते रहेंगे।
विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज को बुलंद किया था। इतना ही नहीं मेवात के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को लेकर भी उन्होंने अपनी आवाज को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मेवात में कार्य करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो रिकॉर्डतोड़ मतों से उन्हें जिताकर हरियाणा में नंबर वन जीत दिलाई है, उसके लिए वह हमेशा क्षेत्र के लोगों का आभारी रहेंगे। क्षेत्र के लोग ही उनकी असली पूंजी हैं वो राजनीति में पैसा कमाने या पद के लिए नहीं आए, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं क्षेत्र को लोगों का अगर कोई काम हो तो तुरंत उन्हें फोन पर बताएं वह तुरंत उनके बीच हाजिर होकर उनकी सेवा करते रहेंगे।