गुरुग्राम, 4 जून (हप्र)
हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि भोले बाबा के नाम पर पी के भंग प्याला जैसे गाने हमारी सनातन धर्म की आस्था के लिए ठीक नहीं हैं। ऐसे गीतों पर रोक लगनी चाहिए, ऐसे गीतों से परहेज करना चाहिए। भावी पीढ़ी को सही मार्ग पर, धर्म के मार्ग पर चलाने के लिए अच्छे गीतों, भजनों को प्रेरणा के रूप में बजाएं तो सही रहेगा। यह बात उन्होंने जय बाबा श्री अमरनाथ समिति गुरुग्राम द्वारा निकाली गई विशाल शोभा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही।
यात्रा मदनपुरी के बाबा अमर नाथ मंदिर से निकाली गई। बोधराज सीकरी के आह्वान पर समिति ने ऐसे भजनों को बंद कराकर भविष्य में भी न बजाने का आश्वासन दिया। सीकरी ने कहा कि उनका यही प्रयास है कि युवा वर्ग धर्म के मार्ग पर चले। देवी-देवताओं का सम्मान हमारा नैतिकता दायित्व होना चाहिए।
समिति के प्रधान भूपेन्द्र कौशिक एवं सेक्रेटरी राकेश शर्मा व समिति के सदस्यों ने बोधराज सीकरी से प्रार्थना की कि 20 जून 2023 को अमरनाथ में भंडारा लगाने के लिए ट्रकों द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जायेगी, जिसकी वे ही शुरुआत करें। बोधराज सीकरी ने अपने संबोधन में समिति के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए समिति की समस्त कार्यकारिणी को साधुवाद दिया। इस दौरान सुरेन्द्र खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, गजेन्द्र गोसाईं, उदय भान ग्रोवर, रविन्द्र खुल्लर, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, रवि मिनोचा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, किशोरी लाल डुडेजा, अरविन्द गुप्ता व अन्य जन उपस्थित रहे। रविवार को समाजसेवी पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार रवाना किया। 45 श्रद्धालुओं को बोधराज सीकरी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने से सुबह छह बजे ओम की पताका दिखाकर 51 बार हनुमान चालीसा पाठ करने का आश्वासन लिया।