छछरौली, 3 जून (निस)
चौधरी देवी लाल हर्बल नेचर पार्क में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि बिगड़ता पर्यावरण पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हम सभी को मिलकर वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण तथा पर्यावरण स्वच्छता के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। इस मौके पर वन मंत्री ने पौधारोपण किया तथा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अपनी दिनचर्या में साइकिल का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चौधरी देवी लाल हर्बल नेचर पार्क में पर्यावरण जागरूकता को लेकर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों स्टूडेंट्स ने साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण का संदेश दिया। वन मंत्री कंवर पाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली हर्बल पार्क से शुरू होकर हाइडल कॉलोनी, किशनपुरा टोल नाका होते हुए सीएचसी प्रताप नगर पहुंची। इस मौके पर एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने रैली को संबोधित किया। यहां से रैली कस्बा प्रताप नगर होते हुए अनाज मंडी, बस स्टैंड से कलेसर नेशनल पार्क के लिए रवाना हुई।
हर्बल नेचर पार्क में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें। जल तथा वायु को प्रदूषित होने से बचाएं। उन्होंने संस्था को एक लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर क्रिकेटर दीपक, रोमिंग नेशनल खिलाड़ी कुणाल, साइकिलिस्ट सूबेदार बाबूराम, राजेश मित्तल, गुलजार अहमद, हुसैन अहमद, सुखबीर, राजेश कश्यप, धर्मपाल नंबरदार आदि को सम्मानित किया गया।