सोनीपत, 3 जून (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को कहा कि ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा, महिलाओं के मंच, युवाओं, छात्रों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ मिलकर सांसद बृजभूषणशरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए 5 जून को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। गांव और शहरी केंद्रों पर प्रदर्शन और मोमबत्ती जुलूस आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि 5 जून के प्रदर्शन को लेकर एसकेएम के अलावा उसके घटकों ने कमर कस ली है। हम देश के सभी नागरिकों से अपनी बेटियों के साथ एकजुटता में आने और आरोपी को बचाने की कोशिश करने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करने की अपील करते हैं। यदि मोदी सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है तो उसे बड़े और तीव्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
एसकेएम नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा पोस्को अधिनियम में संशोधन के लिए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दिए गए बयानों की भर्त्सना करता है और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता है। उन्होंने कहा कि 40 दिनों से भारत के कई शीर्ष पहलवान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के अपने वादे से मुकरने के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। फिर भी, पॉक्सो अधिनियम के तहत मानदंडों के विपरीत, आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दावा किया है कि वे सरकार को पॉस्को अधिनियम को बदलने के लिए मजबूर करेंगे। अधिनियम के खिलाफ समाचार मीडिया और सोशल मीडिया पर एक निरंतर अभियान जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा देश की बेटियों के खिलाफ इस जघन्य हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।
यूपी के जिला शामली के गांव लिसाढ़ में शनिवार को बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में खाप चौधरी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जीवन सिंह अध्यक्ष नागर गोत्र तथा संचालन धर्मेंद्र मलिक ने किया।
बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हम बेटियो के साथ है । उनकी हर लड़ाई में सहयोगी रहेंगे, लेकिन इससे पहले हमें एक सोच बनानी होगी। जिसके लिए खिलाडिय़ों से वार्ता जरूरी है। हमने 13 सदस्यीय एक समिति गठित कर यह निर्णय लिया है कि हम उस फैसले का समर्थन करेंगे जिसका निर्णय खिलाड़ी लेगे।
ये रहे मौजूद
सम्मेलन में अमित बेनीवाल चौधरी बेनीवाल खाप, राजवीर सिंह खुटैल खाप, गजेंद्र अहलावत चौधरी अहलावत खाप, भीम सिंह बालियान थामा सिसौली, उपेंद्र चौधरी कुंडू खाप,धर्मवीर सिंह चौधरी पंवार खाप, संजीव सहरावत उपाध्यक्ष सहरावत खाप, सुभाष खोखर छपरौली चौबीसी खाप, सुधीर चौधरी तालियान खाप, हरपाल चौधरी गुलियांन खाप, सुशील विहान खाप, राजवीर सिंह लांख थांबा, उदयवीर सरपंच सिकरवार खाप, सुभाष चौधरी नौबहार खाप, सोबरन सिंह छोकर खाप, अर्जुन सिंह पचेरा खाप, सुभाष नौबाहार खाप, राजकुमार सतगमा खाप पानीपत, मांगेराम त्यागी अध्यक्ष त्यागी समाज,जगपाल सिंह गुज्जर समाज सहारनपुर, रमेश शर्मा संभल, कौशल क्रांतिकारी भगत सिंह मंच, राजवीर निर्वाल खाप, मोहित यादव फिरोजाबाद यादव महासभा, अंकित चौधरी, दिगंबर सिंह बिजनौर, निक्की तालियां, अनिल तालान जाट महासभा ने सहमति जताई कि हम सामूहिक निर्णय के साथ रहेंगे।