फतेहाबाद, 19 जून (निस)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं आंतरिक संचार के प्रभारी डॉ. विनीत पुनिया ने कहा है कि भाजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए गरीब और मजदूर वर्ग का हक मार रही है। सरकार साजिश के तहत परिवार पहचान पत्र लाई और इसमें गरीब और मजदूरों की ज्यादा आय दिखाकर उन्हें कांग्रेस के समय लागू हुई सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र अब परेशानी बढ़ाओ पत्र बनकर रह गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश से परिवार पहचान पत्र योजना को खत्म किया जाएगा। इससे गरीब और मजदूरों को मृत्यु सहायता, कन्यादान सहायता, वित्तीय सहायता, बीपीएल राशन, छात्रवृत्ति, आवास योजना, मनरेगा योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भवन निर्माण कर्मकार एवं मनरेगा मजदूर संगठन के खंड प्रधान रामकिशन खन्ना, संगठन मंत्री अमित शर्मा, सचिव कविता आदि मौजूद रहे।