इम्फाल, 18 जून (एजेंसी)
सेना ने इंफाल घाटी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया वहीं इंफाल पूर्वी जिले के अधिकारियों ने रविवार को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया, ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद में आसानी हो सके। जिला मजिस्ट्रेट, इंफाल पूर्व, खुमनथेम डायना देवी के अनुसार छूट का मकसद आम जनता को दवाओं और खाद्यों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीदने का मौका देना है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को मणिपुर के थोंगजू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में भीड़ ने तोड़फोड़ की। मणिपुर में बुधवार को ताजा हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे। राज्य में इंटरनेट पर राेक 20 जून तक बढ़ा दी गयी है।