गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने ओम योग संस्थान और जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा गतिविधियों के तहत साप्ताहिक संगीतमयी योग शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त निशांत यादव ने शिरकत की। योगीराज ओमप्रकाश ने योग का आध्यात्मिक महत्व बताया। दूसरी ओर संगीतमय माहौल में अलग-अलग प्राणायाम की विधियों से साधकों को अवगत करवाया और आसन की कई क्रिया करवायी।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में पानी के संचय पर बल दिया। बोधराज सीकरी ने कहा कि जल है तो कल है। अत: हमें जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाना चाहिए। मंच से बोधराज सीकरी ने घोषणा की कि कल से और अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। स्वामी ओमप्रकाश ने योग के प्रति लोगों के दिलों में आस्था प्रकट की।
उपायुक्त ने बिरादरी के प्रधान से आग्रह किया कि आप सभी 21 तारीख को प्रशासन द्वारा आयोजित योग दिवस के दिन सम्मिलित हों, जिसे बोधराज सीकरी ने स्वीकार किया।
कार्यक्रम में पतंजलि योग संस्थान की प्रभारी मंजु शर्मा , रमेश कामरा, रमेश कालरा, ओपी कालरा, रमेश मुंजाल, अनिल कुमार, बलदेव गुगलानी, रामलाल ग्रोवर, साहिब सिंह सोलंकी, ज्योत्सना बजाज, रचना बजाज, सुषमा आर्य, ज्योति वर्मा, रवि मनोचा, सीपी रहेजा, सुरेंद्र खुल्लर, जीएन गोसाई, नरेंद्र कथूरिया, केएल डुडेजा, कांता रानी, एडवोकेट राजेन्द्र यादव, उमेश ग्रोवर, रमेश चुटानी, लक्ष्मण पाहुजा, महानगर संघ चालक और सतीश चोपड़ा समाजसेवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में योगीराज डॉक्टर ओमप्रकाश के सानिध्य में और स्कूल के निदेशक प्रदीप कौशिक की उपस्थिति में शिविर शुरू हुआ।