करनाल, 14 जून (हप्र)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी परीक्षा पास कर चुके सभी 3.57 लाख युवाओं को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलना चाहिए। परीक्षा में चार गुणा अभ्यर्थियों को बुलाना सरकार का फैसला गलत है। हरियाणा युवा कांग्रेस इस फैसले को लेकर 16 जून को करनाल में सीएम आवास का घेराव करेगी। यह बात हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2022 में 5 व 6 नवंबर को 7.53 युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा दी थी। इसमें से तीन लाख 57 हजार युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की, आयोग ने परीक्षा पास कर चुके युवाओं में से चार गुणा को मुख्य परीक्षा में बुलाने का फैसला लिया है। हरियाणा युवा कांग्रेस आयोग के इस फैसले का विरोध करती है। साथ ही सरकार को यह अपील करते हैं कि पास किए सभी युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए। यदि मुख्य परीक्षा में सभी युवाओं को बैठने का मौका नहीं दिया गया तो हरियाणा यूथ कांग्रेस राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में सीईटी पास कर चुके युवाओं के साथ करनाल में 16 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 9 जून को अधिसूचना जारी की गई है कि 24 जून को सीईटी पास युवाओं की मुख्य परीक्षा होगी। इसको लेकर 20 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में युवाओं को यह भी नहीं पता कि उन्हें किस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा।