करनाल, 14 जून (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि शहर की ओल्ड अनाज मंडी स्थल पर कॉमर्शियल स्पेस प्रोजेक्ट पर काम शुरू है।
इसके लिए पहले साईट की बैरीकेडिंग की गई, फिर खुदाई का काम किया गया। डबल बेसमेंट के लिए जमीन को नीचे तक गहरा खोदा जा रहा है, जिसका करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट की अवधि करीब 18 महीने की है और 5 साल का ओ.एन.एम. यानि संचालन एवं रख-रखाव भी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 27 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। नगर निगम की ओर से इसका टेंडर हुआ और कुरुक्षेत्र आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्माण एजेंसी कृष्ण कंस्ट्रक्शन को इसका वर्क अलॉट किया गया।