अम्बाला शहर, 12 जून (हप्र)
भ्रष्टाचार के विवादों में घिरे अम्बाला छावनी के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम की तकनीकी और बुनियादी सुरक्षा और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के उसे चालू करने पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने आज अतिरिक्त उपायुक्त अम्बाला विवेक भारती के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खेल मंत्री हरियाणा सरकार को पत्राचार के माध्यम से सवाल कर स्टेडियम की जांच और ‘फिटनेस सर्टिफिकेट’ को सार्वजनिक करने की मांग की है। चित्रा ने चेताया कि अगर असुरक्षित स्टेडियम में बच्चों, खिलाड़ी और जनता को बुलाया गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। सरकार तय करे अगर इस अधूरे स्टेडियम में खेलते हुए कोई दुर्घटना हुई तो उसकी जिम्मेवारी किसकी होगी? चित्रा ने कहा की हरियाणा के गृहमंत्री व पूर्व खेलमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबाल स्टेडियम में हुआ कथित घोटाला प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स घोटाला है जिसमें आरोपों के अनुसार 117 करोड़ में से लगभग 66 करोड़ का गबन हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आप जिलाध्यक्ष राजपाल राजा, पूर्व पार्षद सुरेश त्रेहन, वीरेंदर गांधी, गगन डांग, अविनाश, विजय गुम्बर, मलकियत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।