पंचकूला, 11 जून (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को यहां ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योनेक्स-सनराइज सेकेंड अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर (अंडर-15, अंडर-17) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पुरोहित ने कहा कि खेलों का प्रचलन वैदिक युग से है और तभी खेल देश की समृद्धि, संस्कृति का हिस्सा हैं। राज्यपाल ने कहा कि देश में खेलों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय देते हुए कहा कि वर्तमान में देश भर में खेल बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही राष्ट्रीय स्तर के इस बैडमिंटन टूर्नामेंट सफल आयोजन संभव हुआ है। इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 16 साल पहले सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी गुप्ता की याद में किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर के करीब 2800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहली बार खिलाडिय़ों की इतनी बड़ी भागीदारी देखने को मिली है। इस अवसर पर राज्यपाल ने अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा, देविका सिहाग, अनमोल खरब, मनराज सिंह और मयंक राणा जैसे होनहार बैडमिंटन खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, हरियाणा बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय कुम, स्पोट्र्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष डीपी सोनी व बैडमिंटन संघ से जुडे पदाधिकारी मौजूद थे।