शिमला (निस)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे 66वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार सुनिल को दो सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल फाइनल मुकाबले में हिमाचल के ही शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27-25, 19-21, 21-16 से हराया।