कैथल, 27 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सरदार गज्जन सिंह ने कहा कि इस समय हरियाणा बेरोजगारी और महंगाई में नंबर एक पर है। हरियाणा में हर तीसरा ग्रेजुएट बेरोजगार है, बेरोजगारों की कुल संख्या 24.80 लाख हो चुकी है। गज्जन सिंह आज यहां पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो युवा स्नातक हैं और उससे भी ऊपर की योग्यता रखते हैं उनकी संख्या 6.02 लाख है। दसवीं से बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं की संख्या 18.24 लाख के करीब है।
हरियाणा में आबादी व वर्क लोड के अनुसार लगभग नौ लाख कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन नियमित कर्मचारियों की कुल संख्या 3,38,921 है। हर साल करीब साढ़े पांच हजार कर्मचारी रिटायर होते हैं, लेकिन नयी भर्ती का आंकड़ा कम है। हरियाणा में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं और प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 को 13000 पदों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता की आवाज बन सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुखबीर सिंह ने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना ने युवाओं को अंधकार की तरफ धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि 28 जून को आम आदमी पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 29 जून को आम आदमी पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सुखबीर चहल राष्ट्रीय परिषद सदस्य, स्वामी कृष्णा नंद प्रदेश उप सचिव, राकेश खानपुर जिला पार्षद, अमरीक सिंह सह सचिव कैथल, जतिंदर खेड़ी सह सचिव, सुरेश कोल, सूबे सिंह भी उपस्थित थे।