कैनबरा, 3 मई (एपी)
ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को अपनी प्रधान ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला किया। केंद्रीय बैंक ने 11 साल से अधिक समय में पहली बार ब्याज दर में बढ़ोतरी करते हुए इसे 0.1 प्रतिशत से बढ़कर 0.35 प्रतिशत कर दिया। पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 5.1 प्रतिशत हो गई। यह 2001 के बाद महंगाई की उच्चतम वार्षिक दर है। इसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी को तय माना जा रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने मुद्रास्फीति को 2-3 प्रतिशत के बीच रखने का लक्ष्य तय किया है।