उछाल पर सोना-चांदी इस बार के धनतरेस पर सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत का इजाफा दिखा। पिछली बार 10 ग्राम सोने की कीमत 61,200 रुपये थी। इस बार यह 81,400 रुपये हो गई। पिछले साल धनतेरस 11 नवंबर को था। मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी 35 प्रतिशत का उछाल दिखा। पिछली बार 74,000 रुपये प्रति किलो की जगह इस बार बढ़कर 99,700 रुपये हो गयी।