नयी दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी)
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते खपत में कमी की आशंका के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन सस्ते हुए। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है है। पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी। हालांकि फरवरी अंत से कीमतों में किसी बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई।