नयी दिल्ली, 9 नवंबर (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूषण स्टील लि. और भूषण एनर्जी लि. के खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के तहत की गई जांच के दौरान 61.38 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार को कहा, ‘कुर्क की गयी संपत्तियों में महाराष्ट्र के रायगढ़ में कृषि भूमि और गोदाम शामिल हैं।’ निदेशालय ने जांच में पाया कि बीएसएल के पूर्व प्रवर्तकों नीरज सिंघल, बीबी सिंघल और अन्य ने व्यापक एवं जटिल लेनदेन के जरिये कंपनी से इस रकम को हस्तांतरित किया।