नयी दिल्ली (एजेंसी) :
सरकार ने पीपीएफ और एनएससी समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक की कटौती कर दी है, जो एक अप्रैल से प्रभावी होगी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पीपीएफ पर ब्याज 0.7 फीसदी कम कर 6.4 फीसदी, जबकि एनएससी पर 0.9 फीसदी कम कर 5.9 फीसदी कर दिया गया है। पंच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 0.9 फीसदी घटाकर 6.5 फीसदी कर दी गयी है। बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दी गयी है। ब्याज में सर्वाधिक 1.1 फीसदी की कटौती एक साल की मियादी जमा राशि पर की गयी है। किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज दर 0.7 फीसदी कम कर 6.2 फीसदी कर दी गयी है।