चंडीगढ़/पंचकूला, 9 मई (नस)
अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ ने पीजीआई में अपने 215 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रोफेसर डॉ. जगत राम निदेशक पीजीआई और कुमार गौरव धवन, आईआरएस उप निदेशक, पीजीआई, प्रो. डॉ अमिता त्रेहन और प्रोफेसर डॉ. सुचेत सचदेव ने शिविर में रक्तदाताओं की सराहना की। रक्तदाताओं से 173 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। चंडीगढ़ पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रासिला ने 126वीं बार रक्तदान किया।
वहीं, आईसीएमआर के अनुसार, भारत में 10,000 बच्चे थैलेसीमिया मेजर के साथ पैदा हुए हैं। उनमें से अधिकांश भारत के उत्तरी भाग से हैं। खासकर पंजाब और चंडीगढ़ से हैं। इनमें से 90 प्रतिशत बच्चे उचित उपचार तक पहुंच की कमी के कारण थैलेसीमिया मेजर तक पहुंचने से पहले जीवित नहीं रहते हैं।