चंडीगढ़/पंचकूला, 19 अगस्त (नस)
ट्राईसिटी में कोरोना के 16 नये मामले सामने आये हैं। इनमें चंडीगढ़ के 6, मोहाली के 7 और पंचकूला के 3 केस शामिल हैं। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। यहां सेक्टर 4, 28, 38, 63 में एक-एक जबकि डड्डूमाजरा में 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले। चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे के दौरान 2156 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 रोगियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
मोहाली 7 कोरोना पॉजिटिव
मोहाली (निस) : जिला मोहाली में बृहस्पतिवार को 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। मोहाली में 5 लोग जबकि खरड़ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अब जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 56 हो गई है। अब तक 376 लाेगों की कोरोना से मौत हुई है
पंचकूला कोरोना के 3 केस
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव तीन नये केस सामने आये हैं। इनमें से दो सेक्टर 17 के और एक गांव पपलोहा का है। जिला में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
अम्बाला कोरोना के 2 मामले
अम्बाला शहर (हप्र) : अम्बाला में 24 घंटे में कोरोना से एक महिला सहित 2 और लोग संक्रमित पाये गए। आज सामने आए नए पाॅजिटिव मामलों में न्यू दयाल बाग अम्बाला छावनी का 44 वर्षीय व्यक्ति तथा अर्जुन नगर अम्बाला छावनी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला शामिल है।