मोहाली, 10 अगस्त (निस)
मोहाली में दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पहले सड़क हादसे की जानकारी देते सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि बीती रात करीब अढ़ाई बजे कुंभड़ा चौक के पास एक्टिवा सवार दो युवतियों को तेज रफ्तार कार चालक ने रौंद दिया और फरार हो गया। सुमित सिंह ठुकराल निवासी फेज-7 मोहाली ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसकी बहन खुशप्रीत और उसकी सहेली आराधना गुरुद्वारा से माथा टेककर घर जा रहे थे। खुशप्रीत व आराधना एक्टिवा पर थीं और वह खुद अपने व्हीकल पर जा रहा था। कुंभड़ा चौक से पीछे पीबी-26जी-0074 गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उसकी बहन के एक्टिवा टक्कर मार दी। एक्टिवा गाड़ी के नीचे फंस गई जिसे वह काफी दूर घसीटते हुए ले गई। गंभीर घायल युवतियों को सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
दूसरी दुर्घटना में युवक की गयी जान
फेज-8 थाने में तैनात जीवन सिंह ने बताया एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल चालक रोहित निवासी बलटाना को टक्कर मार दी जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। राहुल निवासी बलटाना ने बताया कि उसके ताया का लड़का रोहित 7 अगस्त को बाइक पर सुबह 4 बजे ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। जब वह सेक्टर-68/69 क्रॉस करने लगा तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी के चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए रोहित को टक्कर मार दी।