चंडीगढ़/पंचकूला, 23 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक चालान का भुगतान ना करने वालों से घर जाकर राशि वसूल करने का फैसला किया है। इस फैसले के मद्दे नजर पुलिस अब तक 1005 घरों का दौरा कर चुकी है और 1180 चालानों के जुर्माने के तौर पर 791800 रुपए की राशि भी वसूल कर चुकी है। मगर पुलिस के लिए वे लोग सरदर्दी बन चुके हैं जो बिना बताए अपने घरों का पता बदल चुके हैं। शहर में 308 लोग घरों का पता बदल चुके हैं। पुलिस को ऐसे लोगों से संपर्क करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भेजे जा रहे चालानों का जिन लोगों ने अब तक भुगतान नहीं किया है, उनके घरों में जाकर चालक का पता लगाया जा रहा है। 15 जुलाई तक दो टीमें इन्हीं पेंडिंग पड़े चालानों की जुर्माना वसूल करने में जुटी हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस ने लोगों से मौके पर चालान का भुगतान करने की अपील की। हालांकि पहले फेज में पुलिस की तरफ से उन लोगों की पहचान की गई थी जिन पर एक से ज्यादा चालान का भुगतान देय है।