चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
हमारा शो पंजाब की पृष्ठभूमि पर है और हम मूलत: पंजाब से ही हैं। चंडीगढ़ आकर शो की बात करना बेहतरीन अनुभव है। यह कहना है जीटीवी के नये शो ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ की स्टारकास्ट अमनदीप सिद्धू और अध्विक महाजन का। जो इस शो में माही और जोगी के लीड रोल में हैं। यह शो दो अलग-अलग विचारों वाले के बीच उपजी प्रेम कहानी और उस प्रेम पथ पर आने वाली दिक्कतों को लेकर है। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से बात करते हुए अमनदीप (माही) ने कहा, ‘चंडीगढ़ उन्हें बहुत सुंदर लगता है। वह मूलत: पटियाला से हैं और दिल्ली में पली-बढ़ी हैं।’ उन्होंने बताया कि शो की कहानी के मुताबिक उन्होंने बुलेट चलानी सीखी और पंजाबी भाषा पर और अच्छी पकड़ की कोशिश की। अध्विक महाजन ने कहा कि शो में उनका किरदार यानी जोगी एक ऐसा युवक है जो पैसे के पीछे नहीं भागना चाहता। उसका मंत्र है इंसान पैसों से नहीं, खुशियों से अमीर होता है। लॉकडाउन के दौरान ओटीटी, थियेटर और टीवी की बदली परिस्थिति के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनोरंजन का हर साधन फिर से जोर पकड़ेगा। क्या यह ‘लव स्टोरी’ मंजिल तक पहुंचेगी, पूछने पर अध्विक मुस्कुराते हुए बोले, ‘पहुंचनी तो चाहिए।’